294
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। सावन मास के अंतिम सोमवार को अरनिया जोशी ग्रामवासियों ने कावड़ यात्रा का आयोजन किया। यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारम्भ कर श्री नृसिंह भगवान मंदिर ग्राम भ्रमण कर अरनिया जोशी बस स्टैंड होकर श्री वनखंडी हनुमान मंदिर गंभीरी बांध तक निकाली गई । यात्रा में मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ भाग लिया वही पुरुष , युवा एवं बालक बालिकाएं भी पीछे नहीं रहे । सभी कावड़ियों ने अपने द्वारा आए जल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर बिल्व पत्र पुष्प अर्पित किए । मातृशक्ति द्वारा सत्संग कीर्तन करने के पश्चात महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया एवं समस्त ग्रामवासियों ने कावड़ यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लिया।