views
ऋण की ब्याज दरों में कमी से व्यवसाय वृद्धि के होंगे व्यापक प्रयास

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बैंक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे रजत जयंती वर्ष के तहत बैंक अध्यक्ष निदेशक मंडल सदस्यो के साथ सभी शाखाओं में जाकर वर्तमान व भावी ग्राहकों से व्यापक संपर्क कर ऋण की ब्याज दरों में कमी के कारण व्यवसाय वृद्धि के व्यापक प्रयास करने के साथ ही बाल बचत योजना के माध्यम से युवा वर्ग को सहकारिता से जोड़ने के लिए विद्यार्थियो से भी रूबरू होने का विशेष निर्णय लिया गया है।
बैठक में रजत जयंती उद्घाटन कार्यक्रम व प्रधान कार्यालय निर्माण कार्य की समीक्षा कर व्यवसाय वृद्धि के लिए पूरे वर्ष भर की कार्ययोजना बनाने सहित प्रबंधन टीम के योगदान को लेकर भी कार्ययोजना बनाई गई।
प्रबंधक निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार प्रबंधन मंडल अध्यक्ष दिनेश सिसोदिया निदेशक रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया,वृद्धि चंद कोठारी,बाल किशन धूत, बाबर मल मीणा,कल्याणी दीक्षित,हरीश आहूजा,दिप्ती सेठिया डाड, हेमंत शर्मा,नितेश सेठिया, सदस्य आदित्येंद्र सेठिया के सानिध्य में संपन्न बैठक में अप्रैल से जुलाई तक शाखावार ऋण वितरण व वसूली ,प्रस्तावित एकमुश्त ऋण वसूली योजना, लाभांश वितरण , स्टाफ कार्यकुशलता सहित कई निर्णय किए गए।संचालन वंदना वजीरानी ने किया और धन्यवाद दिनेश सिसोदिया में ज्ञापित किया। बैंक चेयरमैन डा आई एम सेठिया को पुणे में राष्ट्रीय फेडरेशन और एक्में ग्रुप द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में बेस्ट चेयरमैन अवार्ड और प्रबंध निदेशक वंदना को यंग वूमेन लीडर अवार्ड मिलने पर निदेशक मंडल द्वारा उपर्ना पहना कर स्वागत कर नेफकब का आभार व्यक्त किया।