views
मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

सीधा सवाल। भूपालसागर।
उपखण्ड क्षेत्र के रावतिया गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर सामने आया है। ग्रामीणों ने सोमवार को नव नियुक्त उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए विद्यालय भवन की मरम्मत और नए कक्षा-कक्षों के निर्माण की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है। बरसात के मौसम में छतों से पानी टपकता है, जिससे कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो जाता है। दीवारें जगह-जगह से टूट चुकी हैं और भवन की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। इससे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार वर्षों से लगातार प्रशासन और शिक्षा विभाग को अवगत कराया जा रहा है, ज्ञापन भी सौंपे गए हैं, लेकिन आज तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में बच्चों को जान जोखिम में डालकर पढ़ाई के लिए स्कूल भेजना मजबूरी बन गया है।ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय भवन की मरम्मत करवाई जाए और जो कक्षा-कक्ष पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें गिराकर नए कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में बोथलाल जटिया, स्वामी नारायण बुनकर, जगदीश मीणा, जीतमल बुनकर, राजू बुनकर, प्रकाश सेन, मांगीलाल जटिया, मांगीलाल भील, नारायण जाट, लोकेश जाट, उदयलाल जाट, बद्रीलाल जटिया, सुरेश चन्द्र जटिया, नरेन्द्र बुनकर, किशनलाल गाडरी, भीमराज मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।