views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी।स्थानीय थाना क्षेत्र के समीपवर्ती सेमरड़ा गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद छोटीसादड़ी पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस थाना अधिकारी प्रवीण टाक ने सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय को इस संबंध में सूचित किया।
मानवता की मिसाल पेश करते हुए उपाध्याय ने लगातार तीन दिन तक शव के संरक्षण हेतु बर्फ की व्यवस्था की। इस दौरान पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए प्रयास जारी रहे—क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में फोटो भेजे गए तथा सोशल मीडिया पर भी पहचान हेतु प्रसार किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।अंततः चौथे दिन, चिकित्सक डॉ. विजय पाटीदार द्वारा पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसके पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय, धन सिंह राजपूत, दिनेश माली, भेरूलाल माली, हेमंत माली, नागेश रेगर व प्रेमचंद तेली ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अर्थी सजाई।नगर के विभिन्न मार्गों से शववाहन में शवयात्रा निकाली गई, जिसमें नगरवासियों ने भी श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। शव को मुक्तिधाम में पहुंचाकर पूरे विधिविधान से अंतिम संस्कार संपन्न किया गया।इस मानवीय पहल की नगर में सर्वत्र सराहना हो रही है।