views

सीधा सवाल। राशमी। यहां उपखंड कार्यालय में कार्यरत स्टेनोग्राफर पूजा की पाली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने यहां सहायक कलेक्टर को ज्ञापन दिया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष भैरूलाल अहीर ने बताया कि स्टेनोग्राफर पूजा की मृत्यु पर सोमवार को अधिवक्ताओं ने उपखंड न्यायालय में कार्य नहीं किया। बार एसोसिएशन ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष ने बताया कि पुजा की संदिग्ध मौत को लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने तथा दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने की अधिवक्ताओं ने मांग की। इस दौरान एडवोकेट पुष्केन्द्र सिंह चौहान,मनोहर गिरी गोस्वामी,राजमल सुखवाल,हरीश जोशी,विजेंद्र पाल सिंह चौहान,विनोद सुखवाल,मनोहर तेली,शंभुलाल आचार्य भी उपस्थित रहे। दूसरी ओर उपखंड कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों ने मृतका को श्रद्धांजलि देते हुए घटना की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाए जाने की मांग की।