views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बिछीवाड़ा के सर्राफा व्यापारी की चोरी का माल खरीदने के आरोप में थाने में की गई पूछताछ के दौरान थाने में हुई मृत्यु की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिये जाने की मांग की।
श्री राजस्थान सर्राफा संघ के महामंत्री किशन पिछोलिया ने अपने लिखे पत्र में बताया कि सर्राफा व्यापारी सुरेश पंचाल पुत्र हाकरचंद को चोरी का माल खरीदने के आरोप में पूछतान के लिए ऋषभदेव थाने ले जाया गया जहाँ उसकी थाने में ही मौत हो गई। परिवारजन का कहना है कि थाने में प्रताड़ित किये जाने से सुरेश की मृत्यु हुई है। इस घटना की राजस्थान सर्राफा संघ कड़ी निन्दा करता है कि और उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है जिससे परिवारजनों को न्याय मिल सके। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा राशि दी जावे। जाँच में दोषी पाये जाने वाले को सख्त सजा मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था की जावे तथा भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जाने की मांग की गई।