views
घर कुए खेत के लिए एक-एक पौधा किया वितरण
सीधा सवाल। चिकारड़ा। हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही मुहिम को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढाते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नीम गांव में जहां एक और पौधारोपण किया गया वहीं नामांकित बालक बालिकाओं को एक-एक पौधा अपने खेत घर हुए पर पौधारोपण के तहत दिया गया। जानकारी में गणेश लाल सुथार द्वारा बताया गया कि विद्यालय परिसर में बालक बालिकाओं सहित अध्यापक गण द्वारा विभिन्न पौधों का पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए एक-एक पौधा वितरित कर पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया। पौधारोपण कर बड़ा होने तक उसकी देखभाल कर पानी पिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर बालक बालिकाओं के साथ अभिभावकों ने भी उक्त जिम्मेदारी को अपने कंधे पर लेते हुए पौधारोपण का दायित्व निभाया। पौधारोपण के मौके पर अनिल कुमार जारौली संस्था प्रधान ,बालू राम मेघवाल ,गणेश लाल सुथार ,रामलाल रेगर ,सुभाष चंद्र, हेमराज मीणा शारीरिक शिक्षक ,बाबूलाल सालवी योगेंद्र कुमार के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे।