views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बुधवार को घोसुण्डा से मंडफिया तक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया तक जाएगी, जो भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है हिन्दू सनातन धर्म घोसुण्डा भक्तजन एवं मातृशक्ति बालक बालिका बड़ी संख्या में इस पैदल यात्रा में शामिल हुए सभी भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर यात्रा पूरी की इस अवसर पर कन्हैया लाल कुमावत ने बताया कि यह पैदल यात्रा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और श्रद्धा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं भक्तों के बीच एकता और श्रद्धा को बढ़ावा देती हैं। यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर भजन-कीर्तन बजाए गए, जिससे भक्तों का उत्साह बढ़ा सभी भक्त नाचते हुए और गाते हुए यात्रा पूरी की यह पैदल यात्रा भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और श्रद्धा को प्रदर्शित किया।