views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजस्थान सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं को दो दिन की निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। चिकारड़ा सहित क्षेत्र में इस बार महिलाएं 2 दिन का राजस्थान रोडवेज में मुफ्त यात्रा कर पाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि हमारी सामाजिक और पारिवारिक परम्पराओं की जीवंत अभिव्यक्ति है। इस शुभ अवसर पर राज्य सरकार का प्रयास है की कोई भी बहन अपने भाई से रक्षाबंधन पर मिलने से वंचित न रहे। यहां यह बतादे की मुख्यमंत्री ने महिलाओं को रोडवेज़ बसों में यात्रा की अनूठी पहल करते हुए दोहरी सौगात दी है। पहली बार इस वर्ष रक्षाबंधन पर राज्य की महिलाओं को रोडवेज बसों में दो दिन की निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है । इससे पूर्व केवल एक दिन के लिए ही राजस्थान रोडवेज की बसों रक्षाबंधन को यात्रा कर सकते थे । लेकिन इस बात यह दो दिन निःशुल्क यात्रा की छूट दी गई है । सरकार का यह निर्णय महिला सशक्तीकरण और पारिवारिक मूल्यों को महत्व देने की दिशा में एक नई परम्परा शुरू हुई है ।