views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग की 14 वर्ष आयुवर्ग की 69वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं को राउप्रावि नवीन चंदेरिया द्वारा 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित कराने के शिक्षा विभाग के आदेश के तहत गुरूवार 7 अगस्त को तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सुरेश खोईवाल ने बताया कि विभाग शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार मुजिशिअ चित्तौड़गढ़ हरिप्रसाद राजेंद्र प्रसाद शर्मा, बीईओ शंभूलाल सोमानी, नोडल अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा, खेल अधिकारी जगदीश चंद्र खटीक के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बॉक्सिंग एवं लॉन टेनिस के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
प्रारंभ में प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सुखवाल ने अतिथियों का स्वागत कर आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सुरेश खोईवाल ने अब तक किए गए कार्यो की जानकारी दी तथा सफल संपादन की रणनीति प्रस्तुत की। बैठक में सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।
चंदेरिया व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने भी लंबे अरसे बाद चंदेरिया में आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामेंट पर हर्ष जताया और समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से तन, मन, धन से सहयोग का आश्वासन दिलाया।
एसएमसी अध्यक्ष हरलाल बंजारा, पार्षद राजेश सरगरा, पूरन सिंह राणा, पूर्व पार्षद भंवरलाल नायक, गजानंद शर्मा, बाबूलाल कालबेलिया, मुकेश दास रंगास्वामी, गुड्डा लाल बंजारा, शांति लाल मंडोवरा, किशोर सिंह, रायसिंह बंजारा, नारायण लाल रैगर, पप्पू खान, शंकरदास रंगास्वामी, किशन लाल शर्मा, रुस्तम खान, कुसुम पालीवाल, मोहन सिंह सैनी, शारदा खटीक, द्रौपदी देवी मेनारिया, स्नेहलता शर्मा आदि उपस्थित रहे।