views
सरकार की हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका- विधायक कृपलानी

निंबाहेड़ा।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेशभर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के समर्पण, सेवा भावना एवं योगदान के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस को बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
नगर के चित्तौड़गढ़ मार्ग स्थित वण्डर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का विधायक श्रीचंद कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ततपश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत एक पौधा भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में सीडीपीओ दिलीप सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए किए जा रहे हितकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कुछ दिनों पूर्व निम्बाहेड़ा ब्लॉक के आशांवित ब्लॉक कार्यक्रम में देश भर में द्वितीय एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निम्बाहेड़ा ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को बधाई दी।
सरकार की हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका- विधायक कृपलानी
बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व के रूप में ब्लॉक स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राज्य की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के खातों में 501/- रुपये की उपहार राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से स्थानांतरित की है, जिसके चलते निम्बाहेड़ा ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी यह राशि प्राप्त हुई, जिससे उन्हें प्रोत्साहन एवं आत्मबल प्राप्त हुआ। कृपलानी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधे तौर पर आमजन को लाभ पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की प्रत्यक्ष भूमिका रहती है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने इनका सम्मान करते हुए यह उपहार दिया है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने ब्लॉक में श्रेष्ठ कार्य करते हुए सेवानिवृत्त होने वाली कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को साड़ी ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र व मिठाई देकर तथा बारिश से बचाव के लिए छाता सौंप कर सम्मानित किया।
आंगनबाड़ी एवं शहरी मनरेगा कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाकर मनाया रक्षा बंधन पर्व
कार्यक्रम के दौरान विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने निम्बाहेड़ा ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों से आई कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं तथा नगर परिषद निम्बाहेड़ा क्षेत्र के शहरी मनरेगा की कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस अवसर पर बहिनों ने सभी का मुंह मीठा करवाकर श्रीफल सौंपा।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नगर उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, गोपाल पंचौली, लक्की आहूजा, जगदीश माली, कुलदीप सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष नीलेश भूतड़ा, नगर मंत्री आशीष बोड़ाना, शिवलाल कुमावत, ओमप्रकाश नाथ, रतन वैष्णव, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती शर्मा, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ.आशीष टांक, चिराग मंत्री, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में विधायक कृपलानी ने शपथ दिलाई। आभार महिला एवं बाल विकास विभाग की मधु वडारा ने व्यक्त किया तथा संचालन अध्यापिका नीलम प्रजापति ने किया।