views

सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा शिक्षा व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का समय-समय पर ध्यान आकृष्ट किया है लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई सकारात्मक ठोस कदम नहीं उठाए गए शिक्षण व्यवस्था तथा शिक्षकों के न्याय एवं विधि सम्मत विषयों पर सरकार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं होने से शिक्षकगण आक्रोशित है। इसी को लेकर राजस्थान शिक्षा संघ राष्ट्रीय संपूर्ण प्रदेश के लक्षाधिक शिक्षकों की व्यथा को प्रकट करते हुए गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा बेगूं द्वारा उपखंड कार्यालय बेगूं में एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के प्रति सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से संगठन को चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा है। शिक्षकों की मांगे है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी संवर्गों के स्थानांतरण से रोक हटाना, शिक्षकों के सभी स्तर की पदोन्नतियां शीघ्र करना, वेतन विसंगतिया दूर करना, समस्त संविदा कार्मिकों का नियमतिकरण शीघ्र करना, विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरना, शिक्षकों को समस्त गैर- शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना आदि। अगर सरकार द्वारा इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 14 अगस्त को सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जाएगा व उनका घेराव किया जाएगा। इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला उपाध्यक्ष हमीर सिंह, कोषाध्यक्ष सागरमल पटवा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह मुरलिया, उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल रेगर, उपाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़, उपसभाध्यक्ष पूरणमल मीणा, संरक्षक भैरव दत्त राव, प्रवक्ता मुकेश कुमार धाकड़ सहित शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी उपस्थित थे।