views
डूंगला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सीधा सवाल। डूंगला। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के नेतृत्व में
उपखंड मुख्यालय पर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में समाज के सबसे महत्वपूर्ण तबके आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके अथक प्रयासों और सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति सरकार के सम्मान को दर्शाता है बल्कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।
मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गरीबों को गणेश मानकर इस राज्य की सेवा में दिन-रात जुटे हैं। उनकी प्रेरणा से आंगनवाड़ी बहनों का सम्मान कर रहे हैं। जो समाज के सबसे कमजोर वर्गों विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करती हैं।" उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं समाज की रीढ़ हैं, जो मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। मंत्री दक ने घोषणा करते हुए बताया कि बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी में 10% की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही, आंगनवाड़ी केंद्रों की जर्जर इमारतों और भवनों की सूची तैयार कर उनका अनुमानित बजट (एस्टीमेट) बनाकर विभाग को भेज दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन भवनों की मरम्मत की जाएगी और यदि स्थिति अत्यधिक खराब हो तो नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के अवसर पर उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, "आप सभी बहनें हमारे समाज की नींव हैं। आपके बिना ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं अधूरी हैं। आपके कार्यों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।" उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। डूंगला के साथ बड़ी सादड़ी क्षेत्र से आईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों को मंत्री दक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संदेश के साथ उपहार और मिठाइयां भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल उनका मनोबल बढ़ाने वाला था, बल्कि समाज में उनके योगदान को रेखांकित करने वाला भी था। कार्यक्रम के मौके पर डूंगला भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरण अहीर, मंडल महामंत्री मुकेश व्यास, विजय सिंह, प्रकाश जाट, पहलवान सालवी, श्याम गुर्जर, सरपंच राजकुमार जाट, सरपंच प्रतिनिधि कमल टॉक, मुकेश जाट सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि के
साथ ही सीडीपीओ डूंगला विजयलक्ष्मी जोशी, मुकेश कुमावत, जूनियर लेखाकार विकास कुमार बलौदा आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुमेर सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन निर्मला कुमावत ने किया ।