1281
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा चितौड़गढ़ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि देव शनि महाराज आली में नो अगस्त शनिवार को प्रातः दस बजे कपासन, राशमी, भोपालसागर, भदेसर, गंगरार, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, बैगू, बड़ी सादड़ी, डूंगला, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। युवा जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष देवी लाल भील अडाना करेंगे, मुख्य अतिथि प्रदेश सलाहकार रतन लाल भील, अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री गोरी शंकर कशमोर, जिला महासचिव श्याम लाल भील होंगे। साथ ही समाज सुधार के बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। उक्त आयोजन में समाज के पंच पटेल, युवा साथी, माताएं बहनें भाग लेंगी।