views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के घोसुण्डा ग्राम पंचायत में एस ए आर में 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। सुपरवाइजर रामलाल जाट प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बड़ीया के नेतृत्व में BLO रमेश चंद्र स्वर्णकार, पंकज उपाध्याय, मधु जीनगर, जगदीश चन्द्र रेगर व गाडरियावास BLO सुनीता सोनी ने अथक प्रयास और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है इन सभी कर्मचारियों ने इतने दिनों तक घर-घर जाकर लगातार मेहनत की और संपर्क करके घोसुण्डा ग्राम पंचायत को एस ए आर में 100% उपलब्धि दिला कर जिला स्तर पर घोसुण्डा ग्राम पंचायत का गौरव बढ़ाया है घोसुण्डा ग्राम पंचायत की ओर से निर्वाचन में लगे हुए सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार। इस कार्य में स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रशासक दिनेश भोई, ग्राम विकास अधिकारी सकील अहमद, रोजगार सहायक सोहनलाल गाडरी, और इनके अतिरिक्त blo के सहायक के रूप में लगाया गए अध्यापक संदीप यादव, कपिला बसेर, मीरा मीणा, एलडीसी जमुना खटीक ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेम शर्मा, प्रेमलता जीनगर, चंद्रकला सोनी, हेमलता पुजारी तनुजा जैन और आशा सहयोगिनी का भी विशेष सहयोग रहा है। यह जानकारी कैलाश चन्द्र जीनगर मीडिया प्रभारी ने दी।