views
सीधा सवाल। सांवलियाजी। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ को उनके भक्तों के द्वारा नित्य नए प्रकार के सोने तथा चांदी के आभूषण व सामग्रियां भेंट की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एक श्रद्धालु ने 100 ग्राम चांदी से निर्मित सफेद सीमेंट का बैग भगवान श्री सांवलिया सेठ को भेंट किया। जानकारी के अनुसार सांवलियाजी निवासी श्रद्धालु सुनील कुमार मारू ने भगवान श्री सांवलिया सेठ को 100 ग्राम चांदी से निर्मित सफेद सीमेंट का बैग भेंट किया। श्रद्धालु ने अपने निवास से 56 भोग की शोभायात्रा निकालते हुए भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचकर ठाकुरजी को 56 भोग लगाया तथा चांदी से निर्मित सीमेंट का बैग ठाकुरजी को भेंट किया। श्रद्धालु ने यह चांदी से निर्मित सीमेंट का बैग मंदिर मंडल के भेंट कक्ष कार्यालय में जमा करवारकर भेंट की रसीद प्राप्त की। इधर मंदिर मंडल के द्वारा श्रद्धालु का ऊपरना पहना कर व प्रसाद देकर स्वागत किया गया।