588
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। अखिल भारतीय जणवा समाज की 21 वी खेलकूद प्रतियोगिता अरनेड में 2 से 4 जनवरी तक संपन्न होगी, जिसमें खिलाड़ियों में अनुशासन , एकता, स्नेह मिलन जैसी अनेक भावनाएं जागृत होगी।
युवा उपाध्यक्ष जगदीश जणवा अरनेड ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी जनवा समाज की खेलकूद प्रतियोगितामें क्रिकेट , वॉलीबॉल, कबड्डी, शूटिंगबॉल आदि खेल अरनेड में होगी । मुख्य अतिथि के रूप में गुरुजी 1008 छोटू महाराज दातीवाड़ा ,हिंगलाज माताजी एवं 1008 करुणा करण महाराज कैसुली उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में जनवा समाज मेवाड़ से सभी गांव की टीमें भाग लेगी । तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन उद्घाटन समारोह प्रातः 9 बजे होगा दूसरे दिन साय 7 बजे से सांस्कृतीक संध्या एवं अंतिम दिन समापन समारोह साय 5 बजे होगा। जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी, खिलाड़ी और खेलप्रेमी भाग लेगे।