609
views
views
52 वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत मंत्रालय कर्मचारियों के लिए आयोजित 52 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खेलों में उदयपुर संभाग ने पांच पदक प्राप्त किये। जानकारी देते हुए उदयपुर संभाग के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार मोड ने बताया कि जालौर जिले के भीनमाल में खेलकूद प्रतियोगिता का और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 दिसंबर को हुआ और इसका समापन 30 दिसंबर को जालौर के भीनमाल में हुआ। मंत्री जोगेश्वर गर्ग एवं सांसद लुंबाराम चौधरी ने किया और खेल प्रतिभागियों से खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। उदयपुर मंडल की टीम ने फुटबॉल खो खो कैरम पुरुष वर्ग, बैडमिंटन महिला वर्ग योग महिला वर्ग ऊंची कूद लंबी कूद 100 मीटर दौड़ जांझवादन में उदयपुर संभाग की टीम प्रथम रही 400 मी रिले रस्साकसी पुरुष वर्ग एकल अभिनय एकल नृत्य और विचित्र वेशभूषा में द्वितीय स्थान और क्रिकेट तथा सुगम संगीत में उदयपुर संभाग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में सचिव दिलीप श्रीमाली कार्यालय प्रभारी लक्ष्मण सिंह चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष दिव्यराज सिंह शक्तावत और कार्यकारिणी के मंडल के दलनायक महेश कुमार जीनगर के साथ जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जिले के दिनेष कुमार,मनीष कुमार,शंकर सिंह रणवा,सुरेन्द्र सिंह सामोता,देवेन्द्र कुमार जोषी,सुल्तान सिंह भाटी,कमलेन्द्र सिंह चुण्डावत,रितुराज सिंह,महावीर कुमार चपलोत,नितिन जांगिड,हिम्मत लाल शर्मा,दरब सिंह योगी,मुकेष कुमार डाबी,दिलिप कुमार शर्मा,हितेष वैष्णव,धनन्जय मीणा,केषव रोहिल्ला,भागचन्द बाजिया,विक्रम कुमार संगीतरा,राहुल खटीक,दिलिप कुमार देवकिया,योगेन्द्र सिंह शक्तावत,संजय धाकड़,मोहित मीणा,देवेन्द्र सालवी,पूरण सिंह चौहान,मदन लाल कुम्हार,राहुल चावडा,जयप्रकाष सैनी,राजकमल मीणा,दीपक कुमार बांगड़,लोकेष चन्द्र गौड़,भेरूलाल शर्मा,दुर्गाप्रसाद पारीक,पंकज खोईवाल,मनीष खटीक,सुनील,देवेन्द्र धाकड़,राजेन्द्र कुमार पालीवाल,रोहित स्वामी आदि खिलाडियों ने भाग लिया। 2026 में उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर सम्भाग द्वारा कराया जावेगा।