903
views
views
8 दिवसीय कथा में होंगे भव्य कार्यक्रम, कथा में पहुचने के लिए घर घर बांटे जा रहे निमंत्रण
सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्री राम कथा का आयोजन आकोलागढ़ में 6 से 14 जनवरी तक बाला जी मंदिर परिसर में होगा। आयोजको की जानकारी के अनुसार 8 दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन आकोलागढ़ के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 6 जनवरी से 14 जनवरी तक होगा। कथा की व्यास पीठ पर पूजा मेनारिया के बिराजित होने के साथ अपने मुखारबिंद ओजस्वी वाणी से कथा का वाचन करेगी। कथा का आरंभ कलश यात्रा से होगा, जो कि चारभुजा मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल बालाजी मंदिर तक पहुचेगी । जहां से कार्यक्रम आगाज होगा। कथा का समय प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा। कथा के समापन अवसर पर 14 जनवरी को महा प्रशादी का आयोजन होगा। यहां यह बतादे की कथा वाचक पूजा मेनारिया पूर्व में भी अकोलागढ़ में अपने मुखारविंद कथा का आयोजन कर चुकी है। इनकी भाषा मर्यादित ओजस्वी के साथ तेजस्वी होने से ग्रामीणों ने दूसरी बार मौका देते हुए आमंत्रित किया है। यहां यह भी बता दे की अकोलागढ़ के ग्रामीण प्रतिवर्ष अपने गांव में ग्राम के सहयोग से कथा का आयोजन करवाते रहते हैं। आयोजको ने यह भी बताया में धार्मिक आयोजन से भाईचारा सनातन धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है वही आज के नवयुवकों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना भी है। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजको द्वारा गांव गांव घर घर निमन्त्रण बांटे जा रहे है । वही ग्रामीणों को आव्हान किया कि अधिक अधिक से संख्या में पहुच कर धर्म लाभ ले।