views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व भले ही गुटबाजी को लेकर सार्वजनिक तौर पर इनकार करता है वहीं कांग्रेस के बड़े नेता सीधे तौर पर किसी प्रकार की गुटबाजी नही नहीं होने की बात कहते हैं। लेकिन कांग्रेस में छात्र संगठन स्तर से संगठन दो धड़ो में बंटा दिखाई दे रहा है। इसी गुटबाजी को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले कांग्रेस के अग्रणी छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय राव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश महासचिव मुकेश नरणिया की हस्ताक्षर से जारी इस नोटिस के अनुसार संजय राव को कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन खुद को जिला अध्यक्ष के रूप में प्रचारित करने के साथ-साथ संगठन से अलग हटकर व्यक्तिगत कार्यक्रम करने को संगठन के संविधान के और अनुशासन के प्रतिकूल बताया गया है। ऐसी स्थिति को संगठन में असंतोष अनुशासनहीनता माना गया है। 48 घंटे में इस नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेश किया गया है यदि जवाब नहीं प्रस्तुत हो पता है तो कार्यवाही करने के बात भी नोटिस में कही गई है। फिलहाल यह स्पष्ट हो गया है। धड़ो में बटी कांग्रेस को अब अनुशासन में रखने के लिए शीर्ष नेतृत्व अब कड़ी कार्रवाई कर रहा है।