views
गल्ला तोड़कर भेंट राशी सहित सीसीटीवी एवं डीवीआर पर किया हाथ साफ
सीधा सवाल। कपासन। नगर स्थित सगस बावजी स्थानक पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, गल्ला तोड़कर भेंट राशी सहित सीसीटीवी एवं डी वी आर, गैस सिलेंडर व तेल टीन चोरी कर ले गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मध्य से गुजर रहे कपासन राज्यमार्ग के निकट स्थित सगस बावजी स्थानक पर अज्ञात बदमाशों ने रविवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह आठ बजे श्रद्धालुओं के स्थानक दर्शन करने पहुंचे तब घटना का पता चला। श्रद्धालु दिलीप बारेगामा ने बताया की सगस बावजी स्थानक पर रखे गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखी भेंट राशी चोरी कर ले गये। वहीं गल्ले को परिसर में ही छोड़ गये। स्टोर में रखे तीन भरे हुए गैस सिलेंडर, खाद्यान्न तेल के तीन टीन के साथ ही स्थानक पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डिवीआर भी चोरी कर ले गये। सूचना पर मौके पर पहुंची कपासन पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना में प्रयुक्त औजार मौके से जब्त किए। यह औजार बदमाशों ने स्टोर के ताले तोड़ने में काम लिए थे । फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।