views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में गत नवम्बर माह में सिटी पेट्रोल पंप के पास कुरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान में जुटी है। हत्या करने के आरोपित वाराणसी निवासी मनीष दूबे को एक बार फिर सोमवार को जिला जेल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एक बार फिर इससे विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान करेगी। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
चित्तौड़गढ़ कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति ने बताया कि गत 11 नवंबर को व्यवसाई एवं भाजपा नेता रमेश ईनाणी की सीटी पेट्रोल पंप के यहां गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर उत्तरप्रदेश के वाराणसी निवासी मनीष दूबे को गिरफ़्तार किया था। आरोपी मनीष दूबे को पहले 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था और बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी मनीष दूबे को न्यायालय से आदेश लेकर एक बार फिर रिमांड पर लिया है। जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। यहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में जानकारी है कि कोतवाली पुलिस मनीष दूबे से शेष बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण लेगी और मामले की तह तक पहुंचेगी। पुलिस ने आरोपित दूबे से पूछताछ के आधार पर रामद्वारा चित्तौड़गढ़ के संत रमताराम को भी नामजद कर लिया था। रमाताराम भी 20 दिनों से नदारद है और न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए एडीजे कोर्ट चित्तौड़गढ़ में याचिका पेश की थी। लेकिन एडीजे कोर्ट ने इसकी याचिका को खारिज कर दिया था।
कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का आरोप रमताराम पर, सुनवाई 9 को
इधर, कूरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी की हत्या के मामले में रमताराम ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका प्रस्तुत की थी। इसके खारिज होने के बाद उच्च न्यायालय में याचिका लगाई है। इसकी सुनवाई आगामी 9 जनवरी को होगी। वहीं 9 जनवरी तक मनीष दूबे को रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब है कि अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान पुलिस ने रमताराम और आरोपी मनीष दूबे के बीच लेन-देन और इंटरनेट कॉलिंग करने की बात बताई थी। ऐसे में रमताराम को भी कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का आरोपी माना जा रहा है। रमताराम को लेकर पुलिस ने कोटा, इंदौर सहित कई जगह दबिश दी है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। पुलिस लगातार उसकी जानकारी लेने में जुटी है।