views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सेंथी स्थित न्यू सीकर एकेडमी स्कूल परिसर में नव वर्ष के उपलक्ष में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक के विप्र सेना उदयपुर संभाग युवा अध्यक्ष पीनू मेनारिया सतपुड़ा ने बताया कि ब्राह्मण समाज वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार भारतीय संस्कृति का पूजन करता आया है। पूरे उदयपुर संभाग के सभी जिलों में विप्र सेवा के जुड़े हुए सभी ब्राह्मण बंधुओ की हर प्रकार की हर स्तर की सहायता करने के लिए विप्र कटिबंध है।संस्कार और संस्कृति को बचाने में ब्राह्मण समाज का अभूतपूर्व योगदान रहा है। वैदिक संस्कृति पूजा पाठ गीत सहित अनेक कार्यों में विप्रजन सदैव अग्रणी रहा है और संस्कृति को बचाने में और उसको पुष्पित और पल्लवित करने में समाज का सदैव योगदान रहा है। विप्र सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के बच्चों को पढ़ने और पढढाने की दृष्टि से संगठन द्वारा हर प्रकार का सहयोगी प्रयास किया जाएगा ताकि प्रतिभाएं विश्व स्तर पर अनेक मुकाम हासिल करके समाज का नाम रोशन करें। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हमें नवीन और युवा पीढ़ी को जागृत करना होगा। ब्राह्मण समाज में प्रतिभा सदैव रही हुई है उनको तराश कर निखारने का कार्य विप्र सेवा समूचे जिले में कर रही है। विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि शिक्षा और संस्कार समाज की रीड की हड्डी होती है। हर विप्र बालक और बालिकाओं को श्रेष्ठ शिक्षा दान करके प्रतिभावान बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर प्रकार का सहयोग समाज के द्वारा किया जाएगा। प्रशासनिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक मंचों पर उपस्थित होकर ब्राह्मण समाज के व्यक्ति सर्वांगीण समाज की सेवा करें इस हेतु हर ब्राह्मण बंधु का सहयोग होना अपेक्षित है। इस अवसर पर विप्र सेना प्रदेश सलाकार समिति सदस्य अशोक पालीवाल,विप्र सेना जिला उपाध्यक्ष पुनीत पुरोहित, लोकेश मेनारिया,
विप्र सेना चितोड़गढ़ विधानसभा अध्यक्ष यशवंत पुरोहित, तहसील अध्यक्ष हनुमान चौबीसा
विप्र सेना निंबाहेड़ा नगर अध्यक्ष अजय नागदा उपस्थित थे।