441
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अतुल्य श्री पंजाबी समाज की वार्षिक राज्य स्तरीय बैठक चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई, जिसमें संगठन की राजस्थान कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्री जी. एल. गिलहोत्रा (भीलवाड़ा) को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं डाॅ बी. के. अरोड़ा (जयपुर) को प्रदेश सचिव, सरदार सतनाम सिंह गंभीर साहब (भीलवाड़ा) को विस्तारक तथा केशव अरोड़ा (जयपुर) को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम के दौरान सरदार सतनाम सिंह गंभीर साहब ने भीलवाड़ा से पहुंचकर संगठन को मजबूत बनाने हेतु आर्थिक सहयोग (डोनेशन)भी प्रदान किया। इसी क्रम में उदयपुर से आये सरदार इंद्रजीत सिंह सोनी के द्वारा भी संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए डोनेशन देने की घोषणा की गई।
बैठक में प्रदेशभर से समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने समाज की एकता, सामाजिक उत्थान और युवाओं को संगठन से जोड़ने पर जोर देते हुए नए वर्ष में समाज सेवा के विभिन्न संकल्प लिए।