2016
views
views
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवाओं ने दिखाई जागरूकता और राष्ट्रभक्ति
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर आईक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), रेंजरिंग एवं साहित्यिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प दौड़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रातः काल कलेक्ट्री चौराहे से सुभाष चौक तक आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेविकाओं तथा छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के दौरान छात्राओं ने “स्वदेशी अपनाओ—देश को मजबूत बनाओ” एवं “आत्मनिर्भर भारत—युवाओं का संकल्प” जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अपनाने तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
दौड़ के उपरांत महाविद्यालय परिसर में “स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत में युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों, युवाशक्ति की भूमिका, राष्ट्र निर्माण, स्वदेशी आंदोलन एवं आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में करीना शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नंदिनी भट्ट द्वितीय रहीं, जबकि रितिका आमेरिया एवं निधि दाधीच ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन युवाओं को आत्मविश्वास, कर्मनिष्ठा एवं राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्राओं से विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभाने का आह्वान किया।
आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सी.एल. महावर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के विविध प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए छात्राओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी एवं डॉ. अंजू चौहान ने निभाई। दौड़ एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एनएसएस प्रभारी डॉ. गोपाल जाट द्वारा किया गया तथा मंच संचालन साहित्यिक समिति प्रभारी शंकर मीणा ने किया।
इस अवसर पर डॉ. इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ. रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, दिव्या चारण सहित महाविद्यालय के अनेक संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।