861
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए क्रेटा कार से 45 किलो 750 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा परिवहन में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीवाईएसपी बद्री लाल के निकटतम सुपर विजन में थानाधिकारी रामसुमेर के नेतृत्व में हैड कानि.हरविन्दर सिंह, कानि. रणजीत,विजय सिंह, हेमन्त कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार तथा चालक बाहदुर सिंह की गठीत टीम ने एक क्रेटा कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 45 किलो 570 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा ज़ब्त कर दो तस्करों को गिरफ़्तार करने में सफलता अर्जित की है। रविवार को थानाधिकारी रामसुमेर मय जाप्ते के सरहद कल्याणपुरा में दौराने नाकाबन्दी के नीमच की तरफ से क्रेटा कार आई, जिसकी विधिपूर्वक तलाशी ली जाकर उक्त क्रेटा कार की डिक्की से दो काले कट्टों में कुल 45 किलो 570 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, मय बारदान के जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को जब्त कर अभियुक्तगण रमेश पिता मेकाराम विश्नोई, आयु 25 वर्ष, निवासी रोहीचा कलां, थाना लूणी, जिला जोधपुर, एवं भैरा राम पिता हरिराम जी विश्नोई, आयु 35 वर्ष, निवासी माण्डावास, थाना रोहिट, जिला पाली, को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज अनुसंधान किया जा रहा है।