672
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। आगामी दिनों में हिंदू शताब्दी सम्मेलन मनाने, आयोजन को लेकर कनेरा मंडल की स्थानीय कनेरा उपतहसील में सर्व समाज की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं गतिविधियों के आयोजन में कलश यात्रा, में भगवान की झांकी के साथ शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संत प्रवचन एवं बौद्धिक के पश्चात भारत माता आरती समारोह के विशेष आकर्षण रहेंगे। समारोह के उपरान्त महाप्रसाद
का आयोजन रहेगा। हिंदू शताब्दी समारोह को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सर्व समाज की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया तथा पद देकर दायित्व सहित अलग-अलग जिम्मेदारियां सदस्यों को सौपी गई। समिति द्वारा व्यवस्थाओं, सहभागिता और अनुशासन को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि सम्मेलन के माध्यम से समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा।