views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में भींडर में आयोजित अंतरमहाविद्यालय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जहां महाराणा प्रताप कॉलेज के खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और शानदार खेल कौशल का परिचय दिया। टीम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एच.एन. व्यास ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस सफलता में टीम मैनेजर हुकम चंद कोली का विशेष योगदान रहा, जिनके कुशल मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया। महाविद्यालय परिवार ने टीम की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई।