चित्तौड़गढ़ - नए भारत का नया कानून है वी.बी.-जीरामजी, पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित होगा 125 दिन का रोज़गार
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

चित्तौड़गढ़ - मिली भगत से चल रहा लॉटरी से भूखंड बेचने का खेल

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - झांसे का सौदा चंदेरिया का चंद्रनगर, कॉलोनी के नाम पर कृषि भूमि का हस्तांतरण

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - सरकार का नुकसान, जिम्मेदार अनजान, बिना कन्वर्जन कृषि भूमियों पर कट रही कालोनियां

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - ऑपरेशन विष हरण में पुलिस को बड़ी सफलता, गंगरार क्षेत्र में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री, मादक पदार्थ के अलावा उपकरण जब्त, 14 लाख की नकदी और केश गिनने की मशीन भी पकड़ी

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - मिली भगत से चल रहा लॉटरी से भूखंड बेचने का खेल * चित्तौड़गढ़ - झांसे का सौदा चंदेरिया का चंद्रनगर, कॉलोनी के नाम पर कृषि भूमि का हस्तांतरण * चित्तौड़गढ़ - सरकार का नुकसान, जिम्मेदार अनजान, बिना कन्वर्जन कृषि भूमियों पर कट रही कालोनियां * चित्तौड़गढ़ - ऑपरेशन विष हरण में पुलिस को बड़ी सफलता, गंगरार क्षेत्र में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री, मादक पदार्थ के अलावा उपकरण जब्त, 14 लाख की नकदी और केश गिनने की मशीन भी पकड़ी * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी–निंबाहेड़ा मार्ग पर भीषण हादसा, तीन युवकों की मौत, दो घायल * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ ड्रग फैक्ट्री मामले में नारकोटिक्स ने की एक और की गिरफ्तारी, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित * चित्तौड़गढ़ - आखिर नारकोटिक्स ने बदली व्यवस्थाएं, अपराधी का नाम और फोटो किया जारी, सहयोगियों पर भी कसेंगे नकेल...? * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में सीबीएन की ने पकड़ी मकान में चल रही ड्रग फैक्ट्री, लाखों रुपए मूल्य का मादक पदार्थ बरामद * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़ जेल में मिली भगत का खेल, पैसे लेकर उपलब्ध करवाई निषिद्ध सामग्री, विभाग की जांच में हुआ खुलासा, प्रकरण दर्ज * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता रमेश ईनाणी हत्याकांड, संत भजनाराम की हुई गिरफ्तारी, शूटर उपलब्ध कराने का आरोप * चित्तौड़गढ़ - हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेलों पर तोड़-फोड़ करने वाले गिरफ्तार, उसी चौराहे पर निकाला जुलूस, जिससे जनता में खत्म हो डर * चित्तौड़गढ़ - उदयपुर-मंदसौर ट्रेन को बे पटरी करने की साजिश, ट्रेक पर थी लोहे की प्लेटें, इंजन का प्रेशर पाइप फटा * चित्तौड़गढ़ / राशमी - अनियंत्रित कार पलटी, युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - सरकार और ग्राहक दोनों को लग रहा चुना, बिना कन्वर्जन कट रही कालोनियां * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी की 11 साल की बेटी जिनिशा आंजना ने साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - मिली भगत से चल रहा लॉटरी से भूखंड बेचने का खेल * चित्तौड़गढ़ - झांसे का सौदा चंदेरिया का चंद्रनगर, कॉलोनी के नाम पर कृषि भूमि का हस्तांतरण * चित्तौड़गढ़ - सरकार का नुकसान, जिम्मेदार अनजान, बिना कन्वर्जन कृषि भूमियों पर कट रही कालोनियां * चित्तौड़गढ़ - ऑपरेशन विष हरण में पुलिस को बड़ी सफलता, गंगरार क्षेत्र में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री, मादक पदार्थ के अलावा उपकरण जब्त, 14 लाख की नकदी और केश गिनने की मशीन भी पकड़ी * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी–निंबाहेड़ा मार्ग पर भीषण हादसा, तीन युवकों की मौत, दो घायल * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ ड्रग फैक्ट्री मामले में नारकोटिक्स ने की एक और की गिरफ्तारी, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित * चित्तौड़गढ़ - आखिर नारकोटिक्स ने बदली व्यवस्थाएं, अपराधी का नाम और फोटो किया जारी, सहयोगियों पर भी कसेंगे नकेल...? * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में सीबीएन की ने पकड़ी मकान में चल रही ड्रग फैक्ट्री, लाखों रुपए मूल्य का मादक पदार्थ बरामद * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़ जेल में मिली भगत का खेल, पैसे लेकर उपलब्ध करवाई निषिद्ध सामग्री, विभाग की जांच में हुआ खुलासा, प्रकरण दर्ज * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता रमेश ईनाणी हत्याकांड, संत भजनाराम की हुई गिरफ्तारी, शूटर उपलब्ध कराने का आरोप * चित्तौड़गढ़ - हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेलों पर तोड़-फोड़ करने वाले गिरफ्तार, उसी चौराहे पर निकाला जुलूस, जिससे जनता में खत्म हो डर * चित्तौड़गढ़ - उदयपुर-मंदसौर ट्रेन को बे पटरी करने की साजिश, ट्रेक पर थी लोहे की प्लेटें, इंजन का प्रेशर पाइप फटा * चित्तौड़गढ़ / राशमी - अनियंत्रित कार पलटी, युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - सरकार और ग्राहक दोनों को लग रहा चुना, बिना कन्वर्जन कट रही कालोनियां * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी की 11 साल की बेटी जिनिशा आंजना ने साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा

प्रभारी मंत्री डॉ.मंजू बाघमार रात्रि चौपाल में 41 से अधिक परिवाद प्राप्त, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने सोमवार को निंबाहेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत ढोरिया में आयोजित रात्रि चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों से 41 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष परिवादों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को 3–4 दिवस में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की दूसरी किस्त, उज्जवला  योजना के गेस कनेक्शन पात्र लाभार्थियों को वितरित किए एवं अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया।
ढोरिया में आंगनवाड़ी भवन की मांग पर प्रभारी मंत्री ने डीएमएफटी मद से भवन निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम में पशु चिकित्सालय की स्थापना के लिए बजट प्रस्ताव भिजवाने की घोषणा की। चौपाल में विद्यालयों में अध्यापक नियुक्ति, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याएँ भी ग्रामीणों द्वारा रखी गईं।

डॉ. मंजू बाघमार ने विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम 2025 (वी.बी.-जीरामजी) के प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून नए भारत की सोच और ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से विकास के पथ पर अग्रसर है और ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए यह अधिनियम मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में लागू मनरेगा योजना अपने समय की आवश्यकता थी, किंतु समय के साथ इसमें अनियमितताओं की शिकायतें सामने आईं। बदली हुई सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मनरेगा के स्थान पर अधिक पारदर्शी, नियम-आधारित और तकनीक-सक्षम वी.बी.-जीरामजी अधिनियम 2025 लागू किया है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रतिवर्ष न्यूनतम 125 दिन का मज़दूरी रोज़गार सुनिश्चित किया गया है, जो पूर्व की तुलना में 25 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि है। इससे ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि होगी तथा रोज़गार के लिए होने वाले पलायन पर प्रभावी अंकुश लगेगा। राजस्थान जैसे कृषि प्रधान राज्य के लिए यह प्रावधान अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि अधिनियम के अंतर्गत फसल बुवाई एवं कटाई के समय राज्यों को अधिकतम 60 दिन का अस्थायी विराम देने का अधिकार होगा, जिससे कृषि कार्य प्रभावित न हों। साथ ही मज़दूरी भुगतान साप्ताहिक अथवा अधिकतम 15 दिवस में सुनिश्चित किया जाएगा। विलंब की स्थिति में श्रमिक को मुआवज़ा देना अनिवार्य होगा।

वी.बी.-जीरामजी के तहत ग्राम स्तर पर जल संरक्षण, जल सुरक्षा, सड़क निर्माण तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित स्थायी विकास कार्य किए जाएंगे। कार्यों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा, जिससे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकास सुनिश्चित हो सकेगा।

डॉ. बाघमार ने स्पष्ट किया कि यह अधिनियम पंचायतों के अधिकारों को कमजोर नहीं करता, बल्कि उन्हें और अधिक सशक्त बनाता है। यह एक केंद्रीय प्रायोजित योजना है, जिसमें सामान्य राज्यों के लिए 60:40, उत्तर-पूर्वी एवं हिमालयी राज्यों के लिए 90:10 तथा कुछ केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 100 प्रतिशत केंद्र वित्तपोषण का प्रावधान है।

रोज़गार आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह बायोमेट्रिक एवं पारदर्शी होगी। ग्राम सभा के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षा की जाएगी। पात्र व्यक्ति को समय पर कार्य उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 15 दिन पश्चात बेरोज़गारी भत्ता देना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि वी.बी.-जीरामजी अधिनियम ग्रामीण भारत के लिए आय, सम्मान और सुरक्षित भविष्य की गारंटी है। यह आत्मनिर्भर भारत और समावेशी विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने अपनी विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी साझा की।

रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद सीईओ विनय पाठक, उपखंड अधिकारी  विकास पंचोली, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, निवर्तमान जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


What's your reaction?