462
views
views
सीधा सवाल। कपासन। मतदाता सूची पुनिरक्षण अभियान में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं।नगर पालिका क्षेत्र कपासन के सभी 17 मतदान केंद्रों से संबंधित भाजपा के बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए 2 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से सपंर्क कर मतदाता सूची में नाम जुडने से वंचित रहे पात्र लोगों से प्रपत्र 6 भरवाकर दे रहे हैं। सोमवार सांय मतदान केंद्र संख्या 150 के बूथ लेवल अधिकारी शंकर सिंह राणावत को ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर ने आवेदक का प्रपत्र 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिया।