336
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ग्लैंजा कार तथा 32 किलो 172 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीवाईएसपी गंगरार शिवन्यासिंह के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना गंगरार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
सोमवार की रात्रि को थानाधिकारी श्यामाराम पुनि. मय जाप्ता गश्त करते हुए ग्राम जलकी से गंगरार कस्बे की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आती हुई एक सफेद रंग की ग्लैंजा कार को रोकने हेतु सरकारी बोलेरो वाहन को आड़े लगाकर रोकने का प्रयास किया गया।
कार चालक द्वारा वाहन नहीं रोका गया तथा तेज गति से वाहन चलाते हुए सरकारी वाहन के बाईं ओर टक्कर मार दी, जिससे ग्लैंजा कार के बाएँ हिस्से को क्षति पहुँची। इसके पश्चात कार चालक अपने एक साथी के साथ वाहन को तेज गति से भगाकर ले गया। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर कांसेड़ी से उंडवा जाने वाले मार्ग पर, उंडवा गांव की सरहद में उंडवा से लगभग 500 मीटर पूर्व, बाईं ओर कच्चे रास्ते पर उक्त कार चालक अपने साथी सहित वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। उक्त वाहन से लगभग 150 मीटर आगे आग जलती हुई दिखाई दी। मौके पर जाकर देखा गया तो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अफीम डोडाचूरा जलाया गया था। पुलिस द्वारा आग बुझाकर अफीम डोडाचूरा को सुरक्षित किया गया तथा आसपास तलाश की गई, किंतु रात्रि का अंधेरा होने से अभियुक्त फरार होने में सफल रहे। जब्त किए गए अफीम डोडाचूरा को तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा गया तथा शेष जला हुआ अफीम डोडाचूरा एक अलग प्लास्टिक कट्टे में भरकर वजन किया गया। कुल वजन 32 किलो 172 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की ग्लैंजा कार को भी मौके पर जब्त किया गया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।