1071
views
views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन थानाधिकारी ने कस्बे को नशाखोरी, सट्टेबाजी से मुक्त करने को लेकर सीएलजी सदस्यों के साथ किया संवाद, सहयोग की अपील की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपासन सर्किल इंस्पेक्टर सुनिल शर्मा ने बुधवार दोपहर बारह बजे थाना परिसर में कस्बा क्षेत्र के कम्युनिटी लाईजिंग ग्रुप सी एल जी सदस्यों के साथ संवाद करते हुए आमजन में विश्वास व अपराधियों डर श्लोगन को अमल में लाने पर जोर दिया। थाना अधिकारी शर्मा ने कपासन कस्बे की ट्राफीक व्यवस्था सुधारने के साथ साथ क्षेत्र के युवाओं में फ़ैल रही नशाखोरी व सट्टेबाजी पर सख्ती बरतने से पूर्व आमजन से सहयोग की अपील की ताकी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। शर्मा ने कहा की उनकी पहली प्राथमिकता अपराधियों पर रोक लगाना है। उन्होंने कहा की चरस,गांजा, अफीम,स्मेक एम डी पाउडर जैसे मादक पदार्थों का उपयोग न केवल आर्थिक रूप से कमजोर करता है बल्कि शारिरिक रुप से भी क्षीण करता है। सामाजिक जीवन जीने में कठिनाइयां पैदा करता हैं।बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों सहित आमजन ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा पार्षद अशोक विजयवर्गीय, किसान मोर्चा के शंभू लाल बागड़ा, भवानी शंकर जीनगर, सुनील सोनी, भगवती आचार्य, नारायण सुथार, हरिशंकर शर्मा, प्रकाश सुथार, तरुण बारेगामा,मनोज चाष्टा, महेश चाष्टा, अखिलेश त्रिपाठी, विनित चंडालिया,अशफाक तुर्किया, गुड्डू खान, शराफ़त भाटी, शाब्बीर मोहम्मद , जैनुद्दीन, मुख्तियार पटेल, लखन पाराशर,छोटू वैष्णव, घनश्याम बारेगामा, सत्य प्रकाश व्यास, रोहित कोदली, अर्जुन राव, भरत बुनकर, चंद्रशेखर आचार्य, सहित पुलिस थाने के एएसआई शंकर लाल, रतन लाल, आरक्षी जितेन्द्र गुर्जर, सुशील कुमार,राजेश मौजूद रहे।इस दौरान सर्कल इंस्पेक्टर सुशील शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवा सी एल जी का भी गठन किया गया हैं। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जा रहा है। वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही हैं। यह योजना उस पर अंकुश लगाने में कारगर सिद्ध होगी।नशे की सामग्री बेचने वालों के साथ पीने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।नशे के कारोबार को हमने प्रथम श्रेणी की जांच में लिया हैं।हमारा मुख्य उद्देश्य नशे के व्यापार की कमर तोड़ना हैं।आगामी दो महीने में कम से कम बीस कार्रवाई का लक्ष्य रखा गया।