735
views
views
सीधा सवाल। कपासन। जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत समता युवा संघ द्वारा गायों को चारा एवं लाप्सी खिलायी गयी।समता युवा संघ अध्यक्ष सुरजीत चंडालिया के अनुसार चौदह जनवरी को आचार्य श्री नानेश रामेश गौशाला और ब्राह्मणी माता गौशाला में गायों को घास और लाप्सी खिलायी गयी। उसमे साधुमार्गी संघ अध्य्क्ष अरुण चंडालिया,कन्हैया लाल सिरोया,मदन दुग्गड़,राजेश बाघमार,नंद लाल सिरोया,ललित कोठारी,सुनील चंडालिया युवा संघ मंत्री दीपक चंडालिया, विपिन सिरोया,मयंक चंडालिया, अखिलेश चंडालिया,अखिल चंडालिया,अवि सिरोया,संजय जैन,वैभव सिरोया, कमल धाकड़,दीपक चंडालिया,अक्षत सिरोया, अभिनंदन दुग्गड और महिला मंडल महामंत्री राज कुमारी चंडालिया, रितु चंडालिया, अंजलि चंडालिया, मीनाक्षी जैन,पिंकी चंडालिया,रेखा बाघमार,मनीषा भंडारी एवं महिला मंडल उपस्थित रहा।