252
views
views
सीधा सवाल। राशमी। राशमी थाना पुलिस ने एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित,पांच वर्ष से फरार पांच हजार रूपये के इनामी अपराधी को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि थाना राशमी के वर्ष 2021 के 3 क्विंटल 76 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा के प्रकरण में मुख्य अभियुक्त रोशन लाल फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में डीवाईएसपी गंगरार शिवन्या सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह पु.नि. मय पुलिस जाप्ते की पुलिस टीम का गठन किया गया टीम द्वारा आसुचना, मुखबिर, तकनीकि व मनोवैज्ञानिक तरिके से तलाश करते हुए जिला साईबर सैल की मदद से लोकेशन के मुख्य अभियुक्त रोशन लाल पिता शंकर लाल जाति जाट निवासी रेवाड़ा पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ को गुजरातके बड़ौदा से डिटेन कर पुलिस थाना राशमी पर लेकर आये। अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चित्तौड़गढ़ से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त रोशन को प्रकरण में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।