609
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा की टीम ने 15 जनवरी 2026 को जिला चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा–छोटीसादड़ी रोड पर एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 2.882 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। सीबीएन कोटा को विशिष्ट एवं विश्वसनीय खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति अवैध अफीम लेकर उक्त मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर गठित टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी। इस दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कपड़े के बैग से अवैध अफीम बरामद हुई।
कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद बरामद अफीम एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया तथा दोनों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
यह कार्रवाई नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।