735
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे शुदा बैग से 21 किलो 810 ग्राम ड़ोड़ा चुरा जब्त किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू अभियान चलाया गया, एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी बृजेश सिंह के निकट सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू थानाऊ प्रेम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर गठित टीम को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ करने बाबत् निर्देश प्रदान किये। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे शुक्रवार को गस्त करते हुवे, हाईवे रोड ओछडी पुलिया के निचे पहुँचे जहां पर दो व्यक्ति पुलिस को देख कर अपने कब्जे शुदा बैगों को लेकर भागने लगे। जिनकी गतिविधी संदिग्ध होने से रोककर बैंगों की तलाशी ली गई तो बेगों में कुल 21 किलो 810 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर अभियुक्त विजय सिंह पिता सुरत सिंह सैनी उम्र 40 साल निवासी डाकी मन्दीर के पास सातरोड खुर्द थाना नोगेरा जिला हिसार हरीयाणा एवं सुनील कुमार पिता जगदीश सैनी उम्र 51 साल निवासी म.न. 28 गोगा मेडी मन्दीर के पास ईन्द्रा कॉलोनी थाना नोगेरा जिला हिसार हरीयाणा को गिरफतार किया गया। आरोपियों के से जब्त अफीम डोडाचूरा के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।