840
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन के दौरान सात दिवस में स्वयंसेविकाओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों, विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यक प्रतियोगिताओं एवं रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त हिंदी विषय की प्रोफेसर डॉ. सुशीला लड्ढा ने शिविर की थीम "युवा भारत- डिजिटल भारत के लिए युवा" विषय पर काव्यात्मक अंदाज में विस्तार से चर्चा की। आपने छात्राओं को युवावस्था में आने वाली विषमताओं और परेशानियों को लेकर भी अपने ओजस्वी वाणी से जागरूक किया। योगगुरु सुरेश शर्मा ने छात्राओं को योग महत्त्व बताते हुए छात्र जीवनोपयोगी योगासनों एवं मुद्राओं की जानकारी दी।छात्रा निशि शर्मा एवं निकिता आमेटा ने शिविर के विषय में अपने अनुभव साझा किए। छात्रा सीमा भांबी ने राजस्थानी गीत रंगीलो राजस्थान पर नृत्य प्रस्तुति से छात्राओं का मन मोहा। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। शिविर का प्रतिवेदन एवं आभार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल जाट ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम सुन्दर पारीक ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सी.एल.महावर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. अंजू चौहान, डॉ. रिंकी गुप्ता, शंकर बाई मीणा, डॉ. प्रीतेश राणा, दिव्या चारण, वंदना शर्मा, शांतिलाल मेघवाल, जगदीश नाई, अमित भारती, आकाश जोशी, गोपाल लक्षकार, पार्वती बाई सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेविकाऍं, एनसीसी केडेट्स एवं महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहीं।