231
views
views
माली समाज की तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से निंबाहेडा उपखंड के सतखंडा ग्राम में माली समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा, अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बगदीराम धाकड़ के द्वारा किया गया।
आयोजन स्थल पर अतिथियों का आयोजक समिति द्वारा उपरना ओढ़ाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों में विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला।
आयोजन समिति के अनुसार इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिले की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें विभिन्न ग्रामों एवं क्षेत्रों की प्रतिभाशाली टीमों द्वारा सहभागिता की जा रही है। प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना, अनुशासन एवं आपसी भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती हैं। ग्रामीण स्तर पर निरंतर ऐसे आयोजनों से जिले को नई खेल प्रतिभाएं प्राप्त होंगी, जो भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगी।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बगदीराम धाकड़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन खेल भावना के साथ खेलना सबसे बड़ी जीत होती है। उन्होंने आयोजक समिति को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति के भेरूलाल माली, गणेश माली, श्यामलाल माली, शंकरलाल माली, गोविंदराम माली, राजकरण माली, हीरालाल माली, पूर्व सरपंच श्रवण सिंह, मोहनलाल डांगी उपसरपंच, मंडल उपाध्यक्ष रमेश डांगी, मदनराम, करण शर्मा, संजू सरगरा, भेरूलाल खटीक, मनोज गुर्जर, रमेश गाडरी, गजेन्द्र सिंह, कुलदीप चुंडावत, लोकेश डांगी, राकेश तेली आदि सहित पदाधिकारी, खेल प्रेमी, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आगामी दिनों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।