693
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत एनएच–27 स्थित बस्सी टोल प्लाज़ा पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीणों, टोल प्लाज़ा स्टाफ एवं वाहन चालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
यह शिविर गोमाबाई नेत्रालय, नीमच (मध्यप्रदेश) तथा एनएचआईटी वेस्टर्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों की आँखों की जाँच की गई तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयाँ एवं चश्मे वितरित किए गए।
शिविर का आयोजन प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं कर्नल रणधीर सिंह के मार्गदर्शन व नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य सड़क पर सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।