3801
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली के शिक्षको ने स्वेच्छा से एकसमान ड्रेस में आने का निर्णय किया है। संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि शिक्षा विभाग राजस्थान की तरफ से विद्यार्थियों के लिए तय ड्रेस में आना अनिवार्य है जिससे सभी विद्यार्थियों में एकरूपता दिखे,उसी तर्ज पर विद्यालय स्टाफ के पहनावे में भी एकरूपता के लिए ड्रेस कोड के आदेश तो नहीं है। लेकिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा के मौखिक सुझाव पर विद्यालय के सभी शिक्षकों से सहमति व्यक्त करते हुए स्वेच्छा से एक समान ड्रेस में आने का तय किया और उसी सामूहिक सहमति के निर्णय के तहत विद्यालय का पूरा स्टाफ 11 नवंबर से तय किए ड्रेस कोड में आना शुरू कर दिया है। ड्रेस कोड लागू करने के पहले दिन सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा व अतिरिक्त परियोजना समन्वयक योगेश कुमार अडानिया भी उपस्थित रहे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा ने इस अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-घटियावली के शिक्षकों द्वारा ड्रेस कोड अपनाने की पहल और विद्यालय द्वारा लगातार जनसहयोग से भौतिक संसाधन जुटाने के प्रयास की सराहना की।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ के हेमलता वैष्णव,नीलम वर्मा, गणपत आमेरिया, शांता राजपूत,अमरनिवास मीणा, आराधना श्रृंगी,मंजू मूंदड़ा, बसंतीलाल रेगर,प्रीतम मीणा,पूजा धाकड़, अंजली गुप्ता उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों के लिए आईडी कार्ड भी अनिवार्य किए। संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि विद्यालय में सभी स्टाफ सहित विद्यार्थियों के लिए आई डी कार्ड भी बनवाए गए हैं।