views

सीधा सवाल। भूपालसागर। शौर्य, वीरता और सौंदर्य सेसजी मेवाड़ की धरा पर प्रतिष्ठित करेड़ा पार्श्वनाथ महातीर्थ में 9 दिवसीय 'मेवाड़ गौरव प्रतिष्ठा महोत्सव' का शुभारंभ हुआ। यह तीर्थ सदियों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है और अपनी विशिष्ट ऊर्जा तथा पवित्रता से समूचे मेवाड़ को आध्यात्मिक प्रकाश प्रदान कर रहा है।
इस महोत्सव के तहत तीन प्रमुख तीर्थों की अंजनशलाका प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में राजपुरा तीर्थ पर प्रथम अंजनशलाका प्रतिष्ठा भव्य रूप से संपन्न हुई थी। इसी श्रृंखला में दूसरी अंजनशलाका प्रतिष्ठा करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ पर आयोजित की जा रही है। यह आयोजन परम् पूज्य गोडवाड़ गौरव सरल स्वभावी प. पू. आचार्य देव रत्नसेन सूरीश्वर म. सा., परमोपकारी मेवाड़ देशोद्वारक प. पू. आचार्य देव श्री मद विजय जीतेन्द्र सूरीश्वर म. सा. के शिष्य रत्न तथा प. पू. आचार्य निपुणरत्न सूरीश्वर म. सा. सहित अन्य विद्वत आचार्यों एवं साधु-साध्वियों की पावन निश्रा में संपन्न हो रहा है।
इस प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व विधियों में कुम्भ स्थापना, अखंड दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, क्षेत्रपाल पूजन आदि कार्यक्रम कुंवारी कन्याओं द्वारा संपन्न किए गए। इन धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से सम्पूर्ण तीर्थ स्थल को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत किया गया।
इस अवसर पर मेवाड़ गौरव सरल स्वभावी प. पू. आचार्य निपुणरत्नसूरीश्वर म. सा. आदि साधु-साध्वी ठाना 24 का आकोला से विहार कर भूपालसागर हाईवे होते हुए करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ में प्रवेश हुआ। सांयकालीन आरती के साथ भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। इस प्रतिष्ठा महोत्सव में करेड़ा पार्श्वनाथ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हेमंत कोठारी, सचिव अनीश कोठारी, सदस्य श्रेणिक मनावत, जम्बू पोरवाल, अभय जारोली, उकार सिंह बाबेल, शंभू लाल सेठ, राजमल भादविया सहित विभिन्न गाँवों से समाज के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। महोत्सव के अंतर्गत रविवार को परम पूज्य आचार्य भगवंतों सहित चतुर्विध संघ का नूतन प्रभु के तीर्थ में प्रवेश होगा, जिसमें विभिन्न मंडलों और श्री संघों की अगुवाई में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त नूतन मुनिराज दक्षरत्न विजय म. सा. की दीक्षा विधि भी धूमधाम से संपन्न होगी। वरघोड़े में विभिन्न मंडलों की श्राविकाएं कलश, डांडिया, खंजरी, झंडे और दीप लेकर भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होंगी।