1239
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाले उदपुरा गांव में शनिवार दोपहर एक हादसा हो गया। बरसात के दौरान ईंटों से बनी दीवार ढह गई। इस हादसे में दो मासूम की मौत हो गई। हादसे में घायल दोनों मासूम को भदेसर चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद उदपुरा गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र में शनिवार दोपहर बरसात हुई थी। इस दौरान उदपुरा गांव में दो बच्चे घर के बाहर ही खेल रहे थे। इस दौरान ईंटों से बनी दीवार भरभरा कर ढह गई। इससे उदपुरा निवासी शुभम (06) पुत्र प्रहलाद मेघवाल तथा विक्रम (05) पुत्र राजेंद्र मेघवाल इसके नीचे दब गए। तेज आवाज सुन कर परिजन मौके पर पहुंचे तथा दोनों मासूम को ईंटों के नीचे से निकाला गया। इन दोनों ही के सिर में चोट लगी थी। इन्हें भदेसर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर भदेसर थाने एएसआई सुभाष शर्मा व माणक मय जाप्ते के चिकित्सालय एवं घटनास्थल पहुंचे। परिजनों से मामले की जानकारी ली। पुलिस मृग दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। इस हादसे के बाद उदपुरा गांव में मातम छा गया। मौके पर एक रस्सी भी पड़ी हुई थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों बालक झुला झूल रहे हों, तभी यह हादसा हो गया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दोनों मासूम की ईंटों के नीचे दबते ही मौत हो गई थी और चीख तक नहीं निकल पाई। भदेसर थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।