1302
views
views

सीधा सवाल। कपासन। जिले के कपासन के मुंगाना धाम में विराजमान और मठ महंत और मेवाड़ के महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज का देवलोक गमन हो गया। बताया जा रहा है कि श्री महंत का रात्रि में स्वास्थ्य खराब हुआ था फिर उन्हें चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उनके निधन की पुष्टि की है। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में भक्ति कपासन और मुंगाना धाम पहुंचना शुरू हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतन दास जी महाराज के भक्त और अनुयाई न केवल चित्तौड़गढ़ बल्कि राजस्थान के अन्य क्षेत्रों सहित मालवा गुजरात और महाराष्ट्र सहित विदेश में भी है। उनके निधन से पूरे मेवाड़ में शोक की लहर है।