1155
views
views
महाराणा प्रताप चौराहे के क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध

सीधा सवाल
पाली
शहर के मिल क्षेत्र महाराणा प्रताप चौराहा क्षेत्र के निवासीगणों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जिसमे बताया कि बगड़िया मुख्य रोड पर स्थित कब्रिस्तान और श्मशान घाट के पास की सरकारी जमीन पर सिवरेज की गंदगी का प्लांट लगाया जा रहा है। यह स्थान धार्मिक रूप से अत्यंत पवित्र माना जाता है, और वहाँ पर इस प्रकार की गंदगी से क्षेत्र की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँच सकती है। इसके अलावा, इससे आसपास के वातावरण में भीषण बदबू फैलेगी, जिससे संक्रमण फैलने की भी आशंका है। यह कार्य न केवल पर्यावरण के लिहाज से गलत है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत आपत्तिजनक है। प्लांट के कार्य को रुकवाने व वैकल्पिक स्थान पर इसका निर्माण करने की मांग की गई इस मौके पर क्षेत्रवासि मौजूद रहे।
