294
views
views
पुलिस ने बेंजीन केमिकल से भरा एक टैंकर पक

सीधा सवाल
पाली जिले में गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने एनएच-62 पर अवैध केमिकल तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक टैंकर चालक नेमाराम को गिरफ्तार कर टैंकर और केमिकल को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने जैतपुरा सरहद के पास गोदारा होटल के पीछे छापेमारी की। इस कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उप अधीक्षक रतनाराम और थानाधिकारी कपूराराम चौधरी ने किया। मौके पर पुलिस ने बेंजीन केमिकल से भरा एक टैंकर पकड़ा, जिसका चालक नेमाराम अवैध रूप से केमिकल निकालकर बेचने की तैयारी में था। पुलिस को देखते ही दो-तीन अन्य संदिग्ध फरार हो गए, लेकिन नेमाराम को हिरासत में ले लिया गया। टैंकर के पास एक पिकअप गाड़ी भी मिली, जिसमें केमिकल से भरे ड्रम रखे थे। पूछताछ में नेमाराम ने बताया कि वह भटिंडा, पंजाब से केमिकल लेकर गुजरात जा रहा था, लेकिन रास्ते में अवैध रूप से केमिकल बेचकर मुनाफा कमाने के लिए रुका था। पुलिस ने टैंकर और केमिकल जब्त कर नेमाराम को गिरफ्तार किया। उसे 20 जुलाई 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
