399
views
views
साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सीधा सवाल
पाली जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में भारी बारिश और जलभराव से निपटने के लिए आपदा राहत कार्यों, बाढ़ बचाव और जल निकासी की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने यूआईटी, नगर निगम और अन्य अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के दौरान बांधों की स्थिति, पानी, बिजली, सड़कों, चिकित्सा विभाग की तैयारियों, मलेरिया और मौसमी बीमारियों से बचाव की समीक्षा की। अधिकारियों को सतर्क रहने और आमजन को नदियों, तालाबों व जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विभागवार पौधारोपण लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की और बकाया लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। साथ ही, दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जलप्रवाह वाले क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने, शिक्षा विभाग और पंचायतों के माध्यम से जानकारी देने तथा साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में राइजिंग राजस्थान, पंच गौरव, राजीविका, संबल पखवाड़ा, मिड-डे मील, एनएफएसए, रसद और सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए भी निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग अश्विन के. पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव पूजा सेक्सेना, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ विकास मरवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
