views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने साईं सिद्धार्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक सफल सामान्य विज्ञान एवं करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शैक्षिक पहल में स्कूल के 75 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया था।
प्रतियोगिता के समापन पर, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल छात्रों के ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से किया गया था, बल्कि उन्हें बैंकिंग क्षेत्र और करियर अवसरों के बारे में भी जागरूक करने का एक मंच था।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर शैलेंद्र सिंह शेखावत ने बैंक की विभिन्न गतिविधियों और ग्राहकों के लिए उपलब्ध सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, असिस्टेंट मैनेजर रामधन मीणा ने बैंकिंग कार्यों के महत्व, वित्तीय सावधानियों और युवाओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र में उज्ज्वल करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कैशियर अदिति अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम प्रभारी प्रियंका अहीर और परीक्षा संयोजक टीना सुथार ने सक्रिय सहयोग दिया। अंत में, स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश पालड़िया ने बैंक अधिकारियों और सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान और जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित करने में सफल रहा।
