1134
views
views
बरस बरस मारा इंद्र राजा भजन पर जमकर नाचे पैदल यात्री

सीधा सवाल
पाली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधाणा धर्माथ सेवा संस्थान जोधपुर के बैनर तले इस वर्ष भी जोधपुर से पैदल संघ रवानां होकर पाली पहुचा जिसका पालिवासियो ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। संघ के जयसिंह कछवाह ने बताया कि पैदल संघ का पाली पहुँचने पर पैदल संघ का
पालिवासीयो द्वारा ढोल नगाड़ा से स्वागत किया गया इसके बाद एक शाम परशुराम महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गायक कलाकार महेंद्र सिंह राठौड़ एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर झूमने पर मजबूर कर दिया मंच संचालन ओम प्रकाश आचार्य फालना ने किया इस मौके पर समाजसेवी नेमीचंद देवड़ा,महेश बागड़ी,हुकमाराम बंजारा,पारस मेवाड़ा,मुकेश विनोद गहलोत, मनीष राठौड़, राजेंद् परिहार, सहित कई अतिथियों का माला,साफा,मोमेंटो देकर बहुमान किया गया। भक्तजनो द्वारा संघ के अध्य्क्ष शंकरलाल कछवाह, सचिव प्रमोद शांखला भानुसा, मेला सयोंजक सुरेन्द्रसिंह चोहानं,कोषाध्यक्ष जयसिंह कछवाह,शिवसिंह कछवाह एवं कई पैदल श्रदालुओ का भव्य स्वागत किया गया।संघ पिछले 25 वर्षों से लगातार पैदल जा रहा है आज का पड़ाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड़ में एक शाम परशुराम महादेव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमे महेंद्रसिंह राठौड़, मोहित राठौड़, दिनेश माली,राजू पंडित सहित कई भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुती दी।

