588
views
views
संगठित अपराध और साइबर ठगी पर नकेल कसना प्राथमिकता

सीधा सवाल
पाली की नई एसपी पूजा अवाना ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस मुख्यालय की गाइडलाइंस का पालन करते हुए संगठित अपराध की रोकथाम, नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना और साइबर ठगी को नियंत्रित करना उनकी प्राथमिकताएं होंगी। इसके साथ ही उन्होंने साइबर ठगी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।पाली एसपी कार्यालय पहुंचने पर एएसपी विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पूजा अवाना का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। स्वागत समारोह में सीओ सिटी ऊषा यादव, पाली ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी, नरेंद्र सिंह देवड़ा, कोतवाल अनिल कुमार, टीपी नगर एसएचओ भंवरलाल माली सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
