588
views
views
प्राइवेट वाहनों के अवैध संचालन पर जताई नाराजगी

सीधा सवाल
पाली जिला परिवहन (10 सीटर) टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने प्राइवेट वाहनों, ऑटो रिक्शा और लोडिंग पिकअप के अवैध रूप से किराए पर सवारी ढोने की शिकायत की, जिससे उनके रोजगार पर असर पड़ रहा है। यूनियन ने बताया कि प्राइवेट वाहन और ऑटो रिक्शा नगर निगम सीमा से बाहर सवारी ले जा रहे हैं। 22 जुलाई को एक प्राइवेट वाहन को टैक्सी स्टैंड के पास सवारी ले जाते पकड़ा गया, लेकिन डीटीओ, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने में प्राइवेट वाहनों का अवैध उपयोग हो रहा है, जिससे टैक्सी चालकों को सवारी नहीं मिल रही और घर चलाने में परेशानी हो रही है। पहले भी कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर यूनियन ने कलेक्टर से त्वरित कदम उठाने की मांग की। रैली में यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद सत्तार पठान, कोषाध्यक्ष कालूराम बावरी, महामंत्री भंवरलाल वैष्णव सहित बड़ी संख्या में टैक्सी चालक शामिल रहे।
